खनन मंत्री मीत हेयर ने की उच्चस्तरीय बैठक, लिया यह फैसला

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 11:02 AM (IST)

चंडीगढ़ : लोगों को सस्ते भाव पर रेत मुहैया कराने के लिए पंजाब सरकार जल्द ही 50 नई सार्वजनिक खदानें शुरू करेगी। यह फैसला खनन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के दौरान लिया गया। रेत की सार्वजनिक खदानों के कामकाज का जायजा लेने के लिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कहा कि इस समय राज्य में 32 सार्वजनिक खदानें चल कर रही हैं, जिनका लोगों को बड़े स्तर पर फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन खदानों की संख्या बढ़ाई जाएगी क्योंकि राज्य सरकार द्वारा जल्द ही राज्य भर में 50 नई सार्वजनिक खदानें शुरू की जाएंगी। इन सार्वजनिक खदानों से 5.50 रुपए प्रति घन फुट के हिसाब से रेत मुहैया करवाई जा रही है।

मंत्री ने कहा कि इन सार्वजनिक खदानों को लोगों द्वारा भरपूर समर्थन मिला है। इनसे स्थानीय मजदूरों को काम भी मिला है, जिस कारण कई नौजवानों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मुहैया करवाया गया है। मीत हेयर ने कहा कि हाल ही में कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गई नीति के अनुसार विभाग द्वारा हर 15 दिनों बाद वाणिज्यिक खनन स्थलों के कलस्टरों के लिए निविदाएं भी जारी की जाएंगी। खनन मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा पहले ही 21 मार्च, 2023 को 14 कलस्टरों के लिए निविदाएं जारी की जा चुकी हैं। अगले तीन महीनों में सरकार द्वारा 100 के करीब कलस्टरों के लिए निविदाएं मांगी जाएंगी। सरकार नियमित रूप से लोगों से फीडबैक मांग रही है और हर सार्वजनिक साइट के सही ढंग से कामकाज को सुनिश्चित बनाने के लिए काम की समीक्षा कर रही है। बैठक में प्रमुख सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह, डायरैक्टर डी.पी.एस. खरबंदा और जिला खनन अधिकारी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila