कोरोना के दौरान गेंहू के खरीद प्रबंधों के लिए कैप्टन व कैबिनेट ने की मंत्री आशु की सराहना

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 11:59 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): कैप्टन अमरिंदर सिंह व कैबिनेट द्वारा  कोरोना के दौरान गेंहू के खरीद प्रबंधों के लिए फूड सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु की सराहना की गई है। इस संबंध में चीफ मिनिस्टर ऑफिस की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक बुधवार को हुई मीटिंग के दौरान इस बारे में चर्चा की गई, जिसमें कैप्टन दुआरा गेंहू की निर्विघ्न खरीद के लिए फूड सप्लाई विभाग की सराहना की गई जिसमें करीब 4 हजार मंडियों में सभी संबंधित लोगों की सेहत का ख्याल रखते हुए भीड़ इकठ्ठे हुए बिना सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने का पहलू मुख्य रूप से शामिल है जिसकी वजह से कोई समस्या नहीं आई इसके लिए मंत्री आशु के प्रयासों की सराहना करते हुए कैबिनेट की कारवाई में रिकार्ड किया गया है क्योंकि उनके विभाग द्वारा दिन रात काम करने की वजह से ही यह काम डेढ महीने में पूरा हो गया है इस दोरान आशु दुआरा कोरोना के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन बांटने को लेकर भी रिपोर्ट पेश की गई जिस पर कैप्टन सहित कैबिनेट के सभी सदस्यों द्वारा संतोष प्रकट किया गया।

  • 26 मई तक हुई 126.80 लाख मिट्रिक टन गेहूं की खरीद
  • अब तक 123.64 लाख मिट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग
  • किसानों को हुई 21004 करोड़ की अदायगी

Yaspal