मंत्री चन्नी की कुर्सी पर छाए संकट के बादल छंटे

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 10:11 PM (IST)

चंडीगढ़: मी.टू. जैसे केस से संबंधित एक सीनियर आई.ए.एस. महिला अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोपों में घिरे तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ बैठक हुई है। मीटिंग के बाद लगता है कि चरणजीत सिंह चन्नी को उसके विभाग द्वारा चलाई जा रही घर-घर रोजगार स्कीम उन्हें बचा गई है, क्योंकि आज की मीटिंग बहुत ही खुशगवार माहौल में हुई। 

कै. अमरेंद्र सिंह के साथ बातचीत के दौरान इस मामले पर चर्चा बारे फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन घर-घर रोजगार मेले को लेकर मीटिंग के दौरान कैप्टन के साथ करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई है। आज की मीटिंग के बाद ऐसा लग रहा है कि मंत्री चन्नी की कुर्सी पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। वह लगभग खत्म हो गए हैं।
 

Vaneet