अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए पंजाबीओं से मिले मंत्री धालीवाल, दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:36 PM (IST)

अमृतसर : अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए 30 पंजाबी प्रवासियों से NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मुलाकात की। अमृतसर एयरपोर्ट पर पंजाबी प्रवासियों से मुलाकात करने के बाद ढालीवाल ने कहा कि डिपोर्ट होकर आए सभी पंजाबी स्वस्थ और ठीक हैं। एयरपोर्ट के अंदर डिपोर्ट किए गए पंजाबियों के दस्तावेजी कार्यवाही की जा रही है। यह एक बहुत गंभीर और अंतरराष्ट्रीय मामला है, जो भारत और अमेरिका के बीच चल रहा है।

PunjabKesari

उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति से बैठक करके जो कुछ भी हुआ है, या आगे होने जा रहा है, उसका हल निकालें। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप उनके मित्र हैं और सितंबर 2019 में चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी अमेरिका में ट्रंप के पक्ष में प्रचार करने भी गए थे। इस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस समस्या का हल निकालना चाहिए।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि मेरी बातचीत पंजाबी युवाओं से हुई है और उनसे पूछा गया कि वे किस एजेंट के जरिए विदेश गए थे तो ज्यादातर पंजाबी यह कह रहे थे कि वे दुबई के एजेंटों के जरिए वहां गए थे। इस दौरान कुलदीप सिंह धालीवाल ने पंजाबियों से कहा कि किसी को भी नकारात्मक नहीं सोचना चाहिए, हमेशा सकारात्मक ही सोचना चाहिए।

PunjabKesari

जिक्रयोग्य है कि अमेरिकी सेना का विमान, अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर आज श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हुआ, जिसके बाद अमेरिकी अधिकारियों द्वारा 104 लोगों को दस्तावेजी कार्यवाही के बाद भारतीय अधिकारियों के हवाले किया जाएगा। इसके बाद भारतीय एजेंसियां इन लोगों से पूछताछ करेंगी।

यहां बताने योग्य है कि अमेरिका में नई सरकार चुनी जा चुकी है और डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध तरीके से अमेरिका में आए लोगों को देश से निकालना शुरू कर दिया है। अमेरिकी सेना इसके लिए विशेष अभियान चला रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 18,000 अवैध भारतीय प्रवासियों को देश से बाहर किया जाएगा। हालांकि फिलहाल 205 को डिपोर्ट किया गया है, जिनमें से करीब 104 भारतीय आज अमृतसर पहुंचे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News