गायक सुरिंद्र छिंदा की अंतिम अरदास में पहुंचे मंत्री धालीवाल, जताया गहरा दुख

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 11:19 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल आज लुधियाना में मशहूर लोक गायक सुरिन्दर छिन्दा की अंतिम अरदास के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि समागम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान धालीवाल ने स्व. गायक सुरिंद्र छिंदा की मौत पर गहरा दुख जताया तथा परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की अरदास की। उन्होंने कहा कि पंजाबी गीतों को आवाज देने वाले लोकगायक सुरिंदर शिंदा की रूहानी आवाज सदा के लिए खामोश तो हो गई पर उनकी आवाज हमेशा अमर रहेगी। उन्होंने कहा कि पंजाबी गायकी को कभी न पूरा होने वाला घाटा पड़ा है। शिंदा बेहतरीन गायक थे जिन्होंने पंजाबी संगीत में बड़ा योगदान दिया है। 



सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News