31 मार्च को होने वाली AAP की रैली को लेकर मंत्री हरजोत बैंस का बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 02:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 31 मार्च को दिल्ली में मेगा रैली होने जा रही है। इस रैली पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ झूठी जांच की गई है और उन्हें जेलों में बंद कर दिया गया है। इन सबके खिलाफ आम आदमी पार्टी बड़ी रैली कर रही है।

ये भी पढ़ें : पंजाब में बड़ा Encounter, मुठभेड़ के बाद खतरनाक Gangster के साथी हथियारों सहित गिरफ्तार

इस रैली में देशभर से पार्टी कार्यकर्ता और अन्य नेता आ रहे हैं। मंत्री बैंस ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि यह रैली बीजेपी की नींव हिला देगी और यह बहुत बड़ी रैली होगी। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि ज्यादातर बीजेपी कार्यकर्ता इस बात से भी नाराज हैं कि राजनीति में इतनी धक्केशाही नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण इलाकों में भी एक-एक व्यक्ति ईडी के बारे में जान चुका है कि कैसे इसका गलत इस्तेमाल कर विपक्षी पार्टी को इस देश से खत्म किया जा रहा है। यह उस आवाज को दबाने की कोशिश है जिससे बीजेपी डरती थी। हरजोत बैंस ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को चाहने वाले देश के हर कोने में बैठे हैं और हमने 'केजरीवाल को आशीर्वाद' अभियान भी शुरू किया है, जिस पर लोग संदेश भेज सकते हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 

 

News Editor

Kamini