पूर्व मंत्री हरमंद्र जस्सी सहित 17 लोगों को मिली जमानत

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 07:22 PM (IST)

बठिंडा, (विजय): लगभग 7 वर्ष पहले अकाली सरकार दौरान किसानों की फसल न उठाने को लेकर पूर्व मंत्री हरमंद्र सिंह जस्सी सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता रेलवे लाइन पर बैठ गए जिससे ट्रेनों की आवाजाई में विघ्न पड़ा। मामला 3 मई 2014 का है जब किसानी मुद्दे को लेकर लगभग 150 से अधिक कांग्रेसी जस्सी के नेतृत्व में रेलवे ट्रेक पर बैठ गए जिससे फिरोजपुर, अबोहर पैसेंजर गाडिय़ों को कई घंटों तक रुकना पड़ा। 


इस मामले में रेलवे पुलिस द्वारा जस्सी सहित 17 लोगों पर रेल सेवाओं में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया था जिसका फैसला वीरवार को न्यायालय ने सुनाया। माननीय दलजीत कौर की अदालत ने सरकारी वकीलों की दलीलों पर उक्त फैसला सुनाया। इस मामले में उस समय के दो पार्षद रतन राही व मलकीत सिंह सहित रजनी बाला, मोहन लाल झुंबा, पूर्व विधायक गुरा सिंह तुंगवाली भी शामिल थे। अदालत ने सभी 17 लोगों को अच्छे व्यवहार के चलते जमानत पर रिहा किया है। वकील तुंगवाली ने कहा कि पुलिस के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे यह साबित हो सके कि इन लोगों ने रेल रोकी है। जबकि पुलिस के 13 गवाहो ने भी माना कि उन्होंने हरमंद्र जस्सी सहित इन लोगों को रेल रोकते नहीं देखा। रेलवे पुलिस ने केवल अखबारों में छपी फोटो के आधार पर ही इन पर मामला दर्ज किया गया है।

 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Anil Pahwa