पंजाब के खिलाड़यों को बनता मान-सम्मान देने को लेकर बोले मंत्री मीत हेयर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 02:04 PM (IST)

 चंडीगढ़ (रमनजीत): खेल विभाग पंजाब ने वर्ष 2020-21 और 2021-22 के दौरान पदक जीतने वाले पंजाब के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार देने के लिए आवेदन मांगे हैं। खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि राज्य को खेल में फिर से अग्रणी बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर जहां नई खेल नीति बनाई जा रही है, वहीं पिछले समय में नकद पुरस्कारों से वंचित रह गए खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को उनका बनता हक देने के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई खेल नीति में बाकी बचे टूर्नामैंट्स को भी शामिल किया जा रहा है।

खेल मंत्री ने बताया कि 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक (2020-21 सैशन) और 1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक (2021-22 सैशन) के दौरान प्रांतीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले पंजाब के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों जिनके द्वारा तैयार किए गए खिलाड़ियों ने ओलिम्पिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों या चार साल के बाद होने वाली विश्व चैम्पियनशिप्स में पदक जीते हैं, को नकद पुरस्कार देने के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। आवेदन देने की अंतिम तारीख 6 मार्च, 2023 है।

खेल विभाग के डायरैक्टर अमित तलवाड़ ने बताया कि नकद पुरस्कार नीति सम्बन्धी टूर्नामैंट्स की सूची, नकद पुरस्कार की राशि, पात्रता और आवेदन पत्र के लिए प्रारूप विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध हैं। योग्य खिलाड़ी और प्रशिक्षक अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित जिला खेल अफसर को भेजें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News