यूनिवर्सिटी में एतराजयोग वीडियो पर उठे बवाल को लेकर बोले मंत्री मीत हेयर, की यह खास अपील

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 02:55 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के निजी यूनिवर्सिटी की छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि आज सुबह से उनके एस.एस.पी. और डी.सी. मोहाली से लगातार बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है क्योंकि बेटियां और बहनें सभी के लिए समान हैं। मंत्री ने कहा कि किसी भी छात्र ने आत्महत्या नहीं की है लेकिन वीडियो वाला एक मामला जरूर है। उन्होंने कहा कि एस.एस.पी. चंडीगढ़ के मुताबिक, यह मामला एक लड़की के वीडियो का है न कि दूसरी छात्राओं का। अन्य दूसरी लड़कियों की वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है और इसलिए पूरी जांच की जा रही है। साइबर सेल जल्द ही इसका पता लगा लेंगे।

मंत्री ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कईयों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा उनके पास से जितने भी गैजेट्स हैं उन्हें जब्त कर लिया गया है। मीत हेयर ने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि जो भी इसमें शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अगर ऐसा कोई वीडियो सामने आया तो उसकी पूरी सच्चाई जाने बिना उसे वायरल न करें। ऐसे वीडियो पर इंसाफ की ओर चलना चाहिए। मंत्री ने छात्राओं और उनके अभिभावकों से विश्वास बनाए रखने को कहा और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है और इस बात की जांच की जा रही है कि यह सब किसकी लापरवाही के कारण हुआ। इसके साथ ही अन्य विश्वविद्यालयों को भी एडवाइजरी जारी की जाएगी ताकि कहीं और ऐसा न हो। उन्होंने छात्रों से कानून को हाथ में नहीं लेने की अपील की। किसी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila