12वीं इतिहास की पुस्तक मामले में बोर्ड चेयरमैन पर भड़के शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 10:52 PM (IST)

मोहाली(नियामियां): पंजाब के शिक्षा मंत्री पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयार की जा रही 12वीं कक्षा की इतिहास की पुस्तक को लेकर शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहरकांत कलोहिया पर बुरी तरह गुस्सा हो गए। पंजाब के शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार और अन्य अधिकारी की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री जब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो उन्होंने बोर्ड के चेयरमैन कलोहिया पर जमकर भड़ास निकाली।

उन्होंने ऊंची आवाज में कलोहिया को कहा कि सारा कुछ करने करवाने वाले आप हो और मुझे मीडिया के सवालों का जवाब देना पड़ रहा है। शिक्षा सचिव के सामने उन्होंने कहा कि इस पाठ्य पुस्तक के जो भी चैप्टर तैयार हो रहे हैं उनकी पहले जांच करवाने के बाद ही वैबसाइट पर डालें। शिक्षा मंत्री ने तो शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन मामलों में कलोहिया ही शामिल हैं। सोनी ने कलोहिया की तरफ ऊंची आवाज में कहा कि ‘मैं समझता हूं इसमें आपका भी हाथ है’। 
 

Vaneet