सिमरजीत बैंस के खिलाफ किए गए मामले में अदालत में पेश हुए सेहत मंत्री

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 02:14 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्दर): पंजाब के सेहत मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा आज पटियाला की माननीय अदालत में विधायक सिमरजीत सिंह बेस विरुद्ध किए मानहानि के मामला में पेश हुए, जहाँ उन्हों ने अपने बयान दर्ज करवाए। बताया जा रहा है कि इस मामलें की अगली सुनवाई अब 27 सिंतबर को होगी। दूसरे तरफ़ विधायक सिमरजीत सिंह बेस आज भी अदालत में पेश नहीं हुए।

जाने क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी मुताबिक ब्रह्म महिन्द्रा ने यह केस लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान बैंस के खिलाफ मीडिया में उनके विरुद्ध दिए गए बयान के बाद दर्ज करवाया था, जिस में बैंस ने ब्रह्म महिन्द्रा पर यह दोष लगाऐ थे कि पंजाब के नशा छुड़ाओ केन्द्रों में जो कंपनी दवाएँ सप्लाई कर रही है, उस के सम्बन्ध ब्रह्म महिन्द्रा के साथ हैं। केस दर्ज करवाने के  बाद ब्रह्म महिन्द्रा ने पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान बताया कि सिमरजीत बैंस ने उन विरुद्ध यह बयान दिया था कि उन की कोई दवाओं की कंपनी है, जहां से नशा छुड़ाओ केन्द्रों में दवाएं सप्लाई की जा रही हैं जो कि बिल्कुल गलत हैं। इस लिए मुझे यह केस दर्ज कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

bharti