पंजाब में मोदी सरकार के 2 मंत्रियों की किस्मत का होगा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 09:02 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): मोदी सरकार में पंजाब के 2 सांसदों को मंत्री बनाया गया था लेकिन उनमें से भाजपा द्वारा विजय सांपला को होशियारपुर से टिकट नहीं दी गई है। हालांकि अकाली दल के कोटे की एकमात्र मंत्री रही हरसिमरत बादल एक बार फिर बठिंडा से चुनाव लड़ रही हैं।

इसके अलावा भाजपा द्वारा मोदी सरकार के शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को अमृतसर से सिख चेहरे के रूप में उममीदवार बनाया गया है। इस तरह पंजाब में मोदी सरकार के 2 मौजूदा मंत्री किस्मत आजमा रहे हैं।

3 पूर्व केंद्रीय मंत्री भी लड़ रहे हैं चुनाव
पंजाब में कांग्रेस द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी को आनंदपुर साहिब व संतोष चौधरी को होशियारपुर से टिकट नहीं दी गई है लेकिन कांग्रेस की टिकट पर 2 पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के रूप में पटियाला से परनीत कौर व आनंदपुर साहिब सीट से मनीष तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं।  इसके अलावा अकाली दल की तरफ से फिरोजपुर सीट पर चुनाव लड़ रहे सुखबीर सिंह बादल भी केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं। 


 

swetha