रेल मंत्रालय ने 31 दिसंबर तक विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 07:30 PM (IST)

फरीदकोटः रेल मंत्रालय ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सुविधा के लिए 30 नवंबर तक विशेष ट्रेनें चलाई थीं लेकिन अब आम जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर तक विशेष एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। जिन ट्रेनों को एक महीने तक चलाने के लिए हरी झंडी दी गई है उनमें स्पेशल एक्सप्रेस दरभंगा-जालंधर सिटी और सहरसा-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस शामिल हैं। इस बीच फरीदकोट के कांग्रेस सांसद मोहम्मद सादिक ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और फिरोजपुर रेल मंडल के डी.आर.एम.राजेश अग्रवाल से फिरोजपुर-दिल्ली वाया जैतो- बठिंडा ट्रेन शुरू करने की मांग की है। 

उन्होंने कहा कि फिरोजपुर रेल मंडल विभिन्न स्टेशनों से ट्रेनें चला रहा है लेकिन आश्चर्यजनक बात है कि फिरोजपुर-दिल्ली वाया जैतो-बठिंडा एक भी ट्रेन शुरू नहीं की गई हैं। इस मार्ग पर सभी मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें पिछले 8 महीनों से बंद हैं। सांसद मोहम्मद सादिक ने सवाल किया कि फिरोजपुर रेल मंडल फिरोजपुर-दिल्ली वाया जैतो-बठिंडा रूट पर ट्रेनें क्यों नहीं चला सकता हैं। जब वह अन्य स्टेशनों से ट्रेनें चला सकता हैं तो फिर इस रूट पर ट्रेनों के संचालन में रेलवे को क्या दिक्कत है। इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन नहीं होने के कारण आम जनता विशेषकर गरीबों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों की दुर्दशा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर ट्रेनों को चलाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

Mohit