4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला नाबालिग गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 03:19 PM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, रवि): धनौला के एक गांव में 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए डी.एस.पी. लखवीर सिंह टिवाना ने बताया कि पीड़ित बच्ची के पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर मनी निवासी दानगढ़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस प्रमुख संदीप गोयल ने बताया कि जैसे ही पुलिस को छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म की शिकायत मिली, पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। एस.पी. हैडक्वार्टर हरवंत कौर और सब इंस्पेक्टर राजपाल कौर की उपस्थिति में पीड़िता का सिविल अस्पताल में मैडीकल करवाया गया।

उल्लेखनीय है कि यहां के एक नजदीकी गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां हवस के भूखे दरिंदे ने एक 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। वर्णनीय है कि घटना के बाद पीड़ित परिवार में गुस्से की लहर पैदा हो गई और थाना धनौला में अपने बयान दर्ज करवाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Related News