पड़ोसियों से मामूली लड़ाई ने धारण किया खूनी रूप, बेटे को बचाने आए पिता की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 03:31 PM (IST)

चंडीगढ़ (सन्दीप): बापूधाम कॉलोनी में रहने वाले युवक का रंजिश के कारण पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया और इस झगड़े ने ख़ूनी रूप धारण कर लिया। इस दौरान नौजवान का पिता बेटे का बचाव करने आया तो उसके सिर में लोहे की रॉड लग गई। जी. ऐम्म. ऐस्स. ऐच्च. -16 में डाक्टरों ने उसे मृतक ऐलान दिया। मृतक की पहचान मुहम्मद (53) के तौर पर हुई है। सेक्टर -26 थाना पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत पर ग़ैर इरादतन कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच के आधार पर केस में नामज़द आरोपियों की गिरफ़्तारी करेगी। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस केस में ओर बनतीं अपराधिक धाराएं जोड़ेगी।

ग्रेन मार्केट में फलों का करता था कारोबार 
जानकारी अनुसार मुहम्मद ग्रेन मार्किट में फलों का कारोबार करता था। कुछ समय पहले उसके बेटे मोहब्बत अरबाज का अपने पड़ोस में रहने वालों के साथ मामूली बात से झगड़ा हो गया था। इस दौरान मुहम्मद ने आपसी बातचीत के बाद मामले को निपटा दिया था। शनिवार रात इस रंजिश के कारण उनके पड़ोसी अरबाज के साथ लड़ाई करने लग पड़े। सभी के पास रॉड और डंडे थे और सभी अरबाज के साथ बहस कर रहे थे। देखते ही देखते सभी अरबाज से मारपीट करने लग पड़े। इस दौरान जब बेटो का बचाव करने पिता आने लगा तो एक ने उस के सिर पर रॉड मार दी। सिर में चोट लगते ही वह लहु-लुहान होकर ज़मीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News