अमृतसर में वैक्सीन से दिखा मामूली रिएक्शन, 300 में से सिर्फ 78 ने लगवाया टीका

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 05:54 PM (IST)

अमृतसर (दिलजीत शर्मा): कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों में डर देखा जा रहा है। टीकाकरण की शुरूआत में पहले दिन आज जिन लोगों को वैक्सीन दी गई उनमें से कुछ पर इसका असर दिखा है। जिसके बाद लोग टीका लगवाने से कतराते दिखे। 

विभाग के दावे के बावजूद सिर्फ 78 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जबकि आज विभाग की तरफ से कहा गया था कि आज 300 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि आज टीकाकरण प्रक्रिया में भाग लेने वाले चार लोगों को मामूली रिएक्शन हुआ है। विभाग अनुसार चारों लोग पूरी तरह से स्वस्थ है। आज सरकारी अस्पताल वेरका में 20, गुरु नानक देव अस्पताल में 34, जबकि जिला स्तरीय अस्पताल में 24 लोगों को वैक्सीन लगाई है। अमृतसर में कोरोना वायरस का पहला टीका सिविल अस्पताल की लैब में ही तैनात राजेश शर्मा को लगाया गया।

इसी के साथ 28 दिन बाद दूसरी डोज अन्य कर्मचारियों को दी जाएगी। वही टीकाकरण को लेकर कर्मचारियों में डर का माहौल है। वह रोष भी व्यक्त कर रहे है कि इसकी शुरुआत कर्मचारियों की बजाय अधिकारियों से करनी चाहिए थी।

Mohit