पंजाब की बेटी रेचल ने रचा इतिहास, बज गए ढोल-नगाड़े, देखें खूबसूरत तस्वीरें...

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 05:01 PM (IST)

जालंधर (गुलशन) : पंजाब के जिला जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ने भारत का नाम रोशन कर दिया  है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल,  विदेश में  रेचल ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार विश्व स्तरीय प्रतियोगिता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के राउंड कंप्लीट होने के बाद फाइनल 25 अक्टूबर को थाईलैंड में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 90 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया। हालांकि सभी ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी। लेकिन सभी को पछाड़ कर जालंधर की रेचल गुप्ता ने इतिहास रचते हुए मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि भारत का नेतृत्व कर रही रिचल गुप्ता को जब विजेता घोषित किया गया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रिचल के पिता जालंधर के एक बड़े बिजनेसमैन हैं।

PunjabKesari

थाईलैंड में आयोजित फाइनल प्रतियोगिता के दौरान रिचल के समूह पारिवारिक सदस्य भी मौजूद थे।  मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का अवार्ड मिलने पर रिचल के माता-पिता अपनी बेटी पर काफी गर्व महसूस कर रहे थे कि उसने पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन किया है।  
PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News