मिस पूजा तथा हरीश वर्मा केस में अगली सुनवाई 7 जुलाई को

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 09:03 PM (IST)

नंगलः पंजाबी गायिका मिस पूजा द्वारा धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में नंगल कोर्ट में अगली सुनवाई 7 जुलाई 2018 को होगी। इससे पहले मिस पूजा और अभिनेता हरीश वर्मा की तरफ से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में केस को रद्द करने के मामले की सुनवाई 28 मई को होगी। इस कारण नंगल कोर्ट इस मामले में सुनवाई 7 जुलाई को होगी।

 

उल्लेखनीय है कि एडवोकेट संदीप कौशल ने मिस पूजा के खिलाफ नंगल की अदालत में शिकायत कर कहा था कि उनके गीत 'जीजू' में दिखाया गया है कि एक महिला का पति शराब पी कर घर आता है। उसमें उसे यमराज नजर आता है। शराब के नशे में धुत्त पति के हाथ में गदा को भी दिखाया गया है, जबकि किसी वेद, पुराण या अन्य किसी धार्मिक किताब में इस बात का जिक्र नहीं है कि यमराज शराब पीते हैं। ऐसे में यमराज को शराब के नशो में धुत्त दिखा कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप मिस पूजा पर लगा था । इसके बाद पुलिस को मिस पूजा पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।

swetha