पंजाब के इस इलाके में खेतों में मिला मिसाइल का टुकड़ा, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Monday, Jun 16, 2025 - 11:41 AM (IST)

भोगपुर (सूरी): थाना भोगपुर के जमालपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के एक किसान ने अपने मक्की के खेत में मिसाइल का हिस्सा पड़ा हुआ देखा। जानकारी के अनुसार खेत का मालिक अमरजीत सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी रेरू सुबह ही अपने खेत गए थे, जहां उन्होंने खेत में मिसाइल का हिस्सा पड़ा देखा। किसान ने इस संबंध में थाना भोगपुर पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रमुख इंस्पैक्टर रविंदरपाल सिंह ने मिसाइल का हिस्सा (पीस) मिलने की जानकारी जालंधर में फौज के अधिकारियों तक पहुंचाई। जालंधर से भारतीय फौज की टीम और आदमपुर से एयर फोर्स की टीम गांव जमालपुर पहुंची। इस दौरान टीम ने जब जांच की तो इस मिसाइल के टुकड़े में धमाकेदार सामग्री (एक्सप्लोजिव) नहीं था। भारतीय फौज की टीम ने मिसाइल का हिस्सा को अपने कब्जे में ले लिया।
थाना मुखी इंस्पैक्टर रविंदरपाल सिंह ने कहा कि मई महीने में पाकिस्तान की तरफ से दागी गई मिसाइलों को भारतीय फौज ने हवा में ही नष्ट कर दिया था और ऐसे में यह एक मिसाइल का हिस्सा उस समय नष्ट की गई मिसाइल का ही भाग हो सकता है, जोकि यहां मक्की के खेता में गिरा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here