पंजाब के इस जिले में मिला मिसाइल का टुकड़ा, इलाके में डर का माहौल
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 02:49 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत): गुरदासपुर जिले के गांव धारीवाल भोजा के खेतों में आज मिसाइल का टुकड़ा मिलने की खबर मिली है। इससे इलाके में डर का माहौल है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों व गांव के सरपंच ने तुरंत इसकी सूचना बटाला पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गांव के सरपंच ने इसकी सूचना दी है। जब उन्होंने आकर देखा तो उन्हें खेतों में मिसाइल जैसी दिखने वाली किसी चीज का टुकड़ा मिला। हालांकि, पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता कि यह कौन सा पुर्जा है।
उन्होंने बताया कि सेना को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद सेना के अधिकारियों ने टुकड़े को कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह जब वे खेतों पर आए तो उन्होंने यह हिस्सा देखा, हालांकि उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में गांव में कोई धमाके की आवाज नहीं सुनी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here