4 साल पहले लापता बच्चे को बंदी बना करते थे मारपीट, परिवार से मिलकर सुनाई सारी दास्तां

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 03:10 PM (IST)

बरनाला: 4 साल पहले श्री अमृतसर साहिब में माथा टेकने गया एक बच्चा अपने परिवार से बिछड़ गया जिसकी उम्र उस समय लगभग 11 साल थी। सहारा सेवा सोसायटी ने 4 साल बाद उस लापता बच्चे को उसके परिवार से मिलाया।

जानकारी के अनुसार बच्चे बलविंदर सिंह के ताया बख्तोर सिंह ने बताया कि 4 साल पहले वे श्री अमृतसर साहिब में माथा टेकने गए थे और वहां बलविंदर उनसे बिछड़ गया। उन्होंने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की मगर कुछ हासिल नहीं हुआ। उन्होंने उसे ढूंढने वाले के लिए 1 लाख का ईनाम भी रखा था लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। 

वहीं जानकारी देते हुए बलविंदर सिंह ने बताया कि कुछ लोग उसे बंदी बनाकर ले गए थे और उससे गोबर उठवाते थे। वे लोग उससे मारपीट भी करते थे। कुछ समय पहले ही वह सहारा सेवा सोसायटी अमृतसर के संपर्क में आया। फिर वह लगभग डेढ़ महीना उनके पास रहा और पूछताछ में उसने बताया कि वह बरनाला के नजदीक का रहने वाला है। फिर तलाश करते हुए सोसायटी के सदस्य उसके घर तक पहुंच गए और बच्चे को परिवार से मिलवाया। गांववासियों ने सोसायटी के सदस्यों को सम्मानित भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News