Punjab : लापता उद्योगपति की मिली D'ead B'ody, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 02:31 PM (IST)

खन्ना (कमल) : खन्ना के प्रसिद्ध उद्योगपति अभिषेक मौदगिल उर्फ सौरव निवासी खन्ना खुर्द रोड, खन्ना जो कि 9 अक्तूबर से लापता था। जिसकी थार गाड़ी सरहिंद के फलोटिंग रैस्टरोरैंट के पास नहर के किनारे खड़ी मिली होने के कारण उस की तरफ से आत्म हत्या किये जाने का अशंका जताया जा रहा है जिसकी डैडबोडी खनौरी बार्डर से नहर में से खोज कर रहे गोताखोरों को प्रातःकाल 9 बजे के करीब मिल गई है। पुलिस की तरफ से पोस्टमार्टम करवाने के बाद अभिषेक की डैडबोडी पारिवारिक सदस्यों के हवाले कर दी गई है। इस सारे मामले की पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News