5 दिनों बाद भी लापता हुए बच्चों का नहीं मिला सुराग, NDRF ने संभाला मोर्चा

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 02:09 PM (IST)

राजपुरा(चावला, निर्दोष): 22 जुलाई की रात को गांव खेड़ी गंडियां से 2 सगे भाई जश्नदीप सिंह और हसनदीप सिंह लापता हो गए थे जिनका सुराग न मिलने पर परिवार वालों व ग्रामीणों ने राजपुरा-पटियाला रोड पर धरना देकर सड़क जाम कर दी थी।

पुलिस द्वारा 2 दिन के भीतर बच्चों का सुराग लगा लेने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना हटा दिया था। आज चौथे दिन भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला और आज पंचकूला से आई एन.डी.आर.एफ. टीम ने मोर्चा संभालते हुए गांव के छप्पर में किश्ती द्वारा बच्चों की तलाश शुरू कर दी। 

एन.डी.आर.एफ. की टीम के 12 जवान इंस्ट्रक्टर नकुल कुमार की अगुवाई में गांव में पहुंचे और किश्ती की मदद से गांव के छप्पड़ में सर्च अभियान शुरू कर दिया। पटियाला के डी.एस.पी. कृष्ण कुमार पैंथे ने बताया कि पुलिस की 8 टीमें बच्चों की तलाश में जुटी हुई हैं और उच्च अधिकारी स्थिति पर पूरी निगरानी रख रहे हैं। आज एन.डी.आर.एफ. की टीम को भी बुलाया गया है जिसने अपना काम शुरू कर दिया है।

Vatika