लापता स्वरूप तलाशने के लिए शिरोमणि कमेटी ने घर-घर गिनती करने की मुहिम की आरंभ

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 02:33 PM (IST)

पटियाला (परमीत): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लापता स्वरूप मामले में घर-घर पहुंच कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों की गिनती करने की मुहीम आरंभ की है। गुरुद्वारा कमेटी के मुलाजिम पंजाब में हर उस गुरुद्वारा साहिब या उस जगह पर जाएंगे, जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप सुशोभित हैं। शिरोमणि कमेटी ने अपनी धर्म प्रचार कमेटी के समूह सदस्यों को प्राईवेट रिहायश पर भी पहुंच कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों की गिनती करने और उनके प्रकाशित होने का स्थान पता लाने के लिए कहा है।


शिरोमणि कमेटी के एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया की वजह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के हर स्वरूप का पता लग जाएगा और मुहिम का मकसद लापता स्वरूप ढूंढना है। उन्होंने कहा कि एक बार हमें एक ऐसा स्वरूप मिल गया तो फिर हम कड़ी जोड़ लेंगे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के हर स्वरूप पर एक लड़ी नंबर होता है।धर्म प्रचार कमेटी की तरफ से जारी पत्र में शिरोमणि कमेटी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने हर लड़ी नंबर और हर स्वरूप का विवरण लाने के आदेश दिए हैं। इसलिए दो प्रोफार्मा भी जारी किए गए हैं, जिसमें यह लिखा जाएगा कि स्वरूप किसी के घर में था या गुरुद्वारा साहिब में है। यह प्रक्रिया एक हफ्ते के अंदर -अंदर पूरा करने के आदेश दिए गए हैं।ज्ञानी प्रणाम सिंह हैड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब ने यहां कई टीमें को कैसे काम करना है, उसकी ट्रैनिंग दी है। इसी तरीके की ट्रैनिंग सारे पंजाब में दी गई है।

Vatika