विदेश में फंसे बेटे की तस्वीर को गले लगाकर मां ने लगाई सरकार से गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 05:30 PM (IST)

कपूरथला: ईराक में फंसे कपूरथला के गांव खलील के नौजवान प्रभजोत सिंह के परिवार ने सरकार को उनके बेटे को सही सलामत घर वापिस लाने की गुहार लगाई है। भुलत्थ के गांव खलील का प्रभजोत भी ईराक में फंसे उन 7 नौजवानों में से एक है, जो रोज़ी -रोटी और परिवार की हालत को सुधारने के लिए विदेश तो गया लेकिन वहां जाकर फंस गया।



प्रभजोत की मां दर्शन कौर की सेहत भी ख़राब रहती है और वह चलने-फिरने में भी असमर्थ है। दर्शन कौर ने बताया कि प्रभजोत को बाहर गए करीब 5 महीने हो गए हैं। शुरुआती दिनों में फ़ोन पर उसके साथ बातचीत होती रही लेकिन अब काफ़ी समय हो गया कि फ़ोन पर कोई बातचीत नहीं हुई।



हाथों में बेटे की तस्वीर को पकड़ कर रोते हुए मां ने सरकार से सही सलामत बेटे की वापसी की गुहार लगाई है। प्रभजोत के पिता सरबजीत सिंह बताया कि पंजाब में बेरोजगारी के चलते ही उन्होंने बेटे को विदेश भेजा था लेकिन पता नहीं था कि ऐसे हालात हो जाएंगे कि बेटे की सलामती के लिए सरकार से गुहार लगानी होगी। 

Vatika