लापता युवक का इस हालत में मिला शव, जानकर हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 03:29 PM (IST)

मोगा  (कशिश सिंगला) : पंजाब सरकार लगातार नशीले पदार्थों को खत्म करने का दावा कर रही हैं, लेकिन नशा तस्कर युवा पीढ़ी की जिंदगी तबाह कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मोगा जिले के महिणा गांव के एक युवक का सामने आया है, जिसकी नशे के इंजेक्शन से मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि उनका बेटा नशे का आदी था और 8 मई को वह घर से अपनी स्विफ्ट कार से मोगा में नशा करने आया था। मृतक के पिता ने बताया कि उनको उन्हें थाना नं. 2 एस.एच.ओ. का फोन आया कि आपकी गाड़ी मोगा के लाल सिंह रोड पर खड़ी है और अपनी गाड़ी ले जाओ। इस बारे जब पुलिस से पूछा गया कि उनका लड़का भी यहां आया  उसकी तलाश करें तो पुलिस उनकी एक नहीं सुनी। मृतक के पिता ने कहा कि उन्हें आधी रात को फोन आया कि उनका बेटा मिल गया है लेकिन जब हम रात को थाने पहुंचे तो पता चला कि उसके बेटे की मौत ओवरडोज के इंजेक्शन लगने से हुई है और नशा तस्करों ने अमनदीप के शव को मोगा सेम नाला में फेंक दिया था। 

मृतक की एक साल पहले शादी हुई थी। मृतक की पत्नी रोती-बिलखती रही। मां, पिता व पत्नी ने प्रशासन से न्याय की गुहार  लगाई है। उन्होंने कहा कि पिछले 4-5 दिनों से लापता युवक का शव सेम में  पड़ी एक बोरी से बरामद हुआ है। शव गल सड़ चुका था कि पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था। मृतक अमनदीप की मां ने बताया कि उसके बेटे की कार स्विफ्ट 4-5 दिन पहले मोगा के लाल सिंह रोड से बरामद हुई थी, लेकिन लड़के का कोई पता नहीं मिला। परिवार वालों ने कहा कि वह आज थाने पहुंचे हैं और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं। सिटी साउथ थानाध्यक्ष दलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बीती रात हमें सेम नाला में अमनदीप सिंह का शव मिला था। पुलिस पार्टी द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी थी और वे थाने आ गए हैं और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini