मिशन फतेह: कोरोना के खिलाफ बड़ी कामयाबी, वायरस को मात दे घरों को लौटे 38 मरीज

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 05:29 PM (IST)

संगरूर (विजय कुमार सिंगला): कोरोना वायरस की महामारी के चलते संगरूर ज़िला के लिए आज बड़ी राहत वाली ख़बर आई, मिशन फतह के अंतर्गत 38 पॉजिटिव मरीज़ों ने कोविड -19 विरुद्ध जंग जीत कर अलग -अलग कोविड केयर सैंटरें से अपनी -अपने घर को वापसी की। इस मौके अस्पताल के स्टाफ की तरफ से इन मरीज़ों को भावुकपूर्ण विदाई देते ताली की गूँज में घर भेजा। ज्यादा जानकारी देते डिप्टी कमिशनर रामवीर ने बताया कि आज सफल इलाज के बाद घरों को लौटे मरीज़ों में से 30 कोविड केयर सैंटर से जबकि 8 मरीज सिविल अस्पताल मलेरकोटला से छुट्टी मिलने के बाद अपनी -अपने घर लौटे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि यह कोविड -19 विरुद्ध जंग में बड़ी कामयाबी है परन्तु इस से जंग जीतने के लिए हमें सचेत रहने की ज़रूरत है क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ा नुक्सान कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News