Video: फतेहवीर के नामपर सड़क का नाम रख कर विवादों में फंसी पंजाब सरकार, की गलती

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 04:48 PM (IST)

संगरूर: पंजाब सरकार ने 150 फुट गहरे बोरवैल में गिरकर मौत के मुंह में गए मासूम फतेहवीर सिंह के लिए गत दिवस बड़ा ऐलान करते हुए सुनाम-शेरो कैंचियां से शेरो -लोंगोवाल को जाने वाली रोड 'फतेहवीर सिंह' के नाम पर रखा लेकिन अब सरकार इस मामले में घिरती नज़र आ रही है।

दरअसल, गत दिवस पंजाब सरकार के ऐलान के बाद एक पत्र जारी किया गया था, जिसमें गलती पाई गई है। पत्र में पंजाब के राज्यपाल की तरफ से'प्रसन्नता पूर्वक' लिख कर इस मार्ग का नाम फतेहवीर सिंह रखने की मंजूरी दी गई है, जिसका लोगों की तरफ से विरोध किया जा रहा है। 

लोगों का कहना है कि इस मार्ग का नाम 'प्रसन्नता पूर्वक'नहीं मजबूरी के कारण रखा गया है। पंजाब सरकार को अपनी इस गलती को सुधारना चाहिए। साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि मार्ग की बजाय किसी इंस्टीट्यूट का नाम फतेहवीर के नाम पर रखा जाना चाहिए। उनका कहना है कि जब भी फतेहवीर के परिजन जब भी इस मार्ग से गुज़रेंगे तो उन्हें तकलीफ़ होती रहेगी कि कैसे उनका बच्चा इस दुनिया को अलविदा कह गया। 
 

Vatika