'मिशन पंजाब' शुरू, आज से केजरीवाल 2 दिनों के दौरे पर

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 11:45 AM (IST)

चंडीगढ़/मोगा (रमनजीत): आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 22 नवंबर से एक बड़े ऐलान के साथ 'मिशन पंजाब' की शुरूआत पंजाब के मोगा शहर से करेंगे। पार्टी लीडरशिप का कहना है कि केजरीवाल मोगा में मिशन की शुरूआत पंजाब के लिए एक बड़े ऐलान के साथ करेंगे।

यह भी पढ़ेंः पंजाबी लोक गायिका गुरमीत बावा के देहांत पर मुख्यमंत्री चन्नी ने जताया दुख

पार्टी की तरफ से जारी सूचना मुताबिक 2022 की विधानसभा मतदान के मद्देनज़र 'आप' सुप्रीमो मिशन पंजाब के अंतर्गत अगले एक महीने दौरान पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर दौरा करेंगे और पंजाब की जनता के लिए पार्टी के प्रोग्रामों का ऐलान करेंगे। 'आप' राज्य प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान ने कहा है कि केजरीवाल अपने 2 दिनों पंजाब दौरे दौरान सोमवार को मोगा में पार्टी प्रोग्राम दौरान पंजाब और पंजाबियों के लिए एक बड़ा अहम ऐलान भी करेंगे। इसके बाद लुधियाना में पार्टी की तरफ से आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं 23 नवंबर मंगलवार को अमृतसर में एक प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधन करने उपरांत पार्टी प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News