पंजाबी के पैंती अखरी में गलतियां, विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2024 - 05:41 PM (IST)

चंडीगढ़ : डायरैकटर भाषा विभाग पंजाब ने जिला भाषा आफिसर साहिबजादा अजीत सिंह नगर को पंजाबी की पैंती अखरी में की गई बड़ी गलतियां के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए लिखा है कि भाषा विभाग पंजाब को जानकारी मिली है कि जिला भाषा दफ्तर साहिबजादा अजीत सिंह नगर के नाम से बैग तैयार किए गए हैं, जिन पर पंजाबी की पैंती अखरी वर्णमाला छापी गई है। इस पैंती अखरी वर्णमाला में कई सारी गलतियां दर्शाई गई हैं। जिसके संबंध में जिला भाषा आफिसर को पूछा गया है कि यह बैग जिला भाषा दफ्तर के नाम के तहत क्यों और किसकी परवानगी के साथ तैयार करवाए गए हैं। अगर इन पर पैंती अखरी वर्णमाला छापी गई थी तो इसे दुरुस्त करके क्यों नहीं छापा गया। 

Content Editor

Subhash Kapoor