पंजाब में बंद का सबसे ज्यादा असर जालंधर और लुधियाना में, कई जिलों में स्थिति सामान्य

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 10:08 AM (IST)

जालंधर: सुप्रीम कोर्ट के अतिक्रमण हटाने के आदेश पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डी.डी.ए.) द्वारा पुलिस बल के साथ तुगलकाबाद के वन क्षेत्र में स्थित गुरु रविदास जी महाराज के मंदिर को तोड़ने के विरोध में किए गए बंद का पंजाब में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंद का सबसे ज्यादा असर जांलंधर और लुधियाना में देखने को मिला। यहां पर आंदोलनकारी सुबह ही एक्शन में आ गए थे और एनएच जाम कर दिए थे।

इस बंद का असर जालंधर,कपूरथला, लुधियाना,समाना  और फाजिल्का में देखने को मिल रहा है, जहां पर सरकार के फरमान के बाद स्कूल-कालेज बंद हैं। मोहाली में भी जनजीवन सामान्य है और शिक्षण संस्थान खुले हुए हैं। 

  

जालंधर के वर्कशॉप चौक और चंदन नगर अंडर ब्रिज के पास भी आंदोलनकारियों ने रास्ता जाम किया हुआ है। तलवंडी साबो की बात करें तो वहां पर स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान खुले हुए हैं और स्थिति सामान्य है।

swetha