नगर निगम चुनाव में हारी विधायक व पूर्व मंत्री की पत्नियां, सत्ता के गलियारों छिड़ी चर्चा
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 07:28 PM (IST)
लुधियाना : नगर निगम चुनाव के दौरान हैरानीजनक नतीजे सामने आए हैं। इसके तहत कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी व अशोक पराशर पप्पी के नाम मुख्य रूप से शामिल है। उक्त तीनों नेताओं की पत्नियां नगर निगम चुनाव लड़ रही थी, लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई।
इनमें आशु व गोगी की पत्नियां पहले भी पार्षद बन चुकी हैं, लेकिन इस बार ममता आशु को आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत सिंह बबल व गोगी की पत्नी सुखचैन बस्सी को आशु के पी.ए. रहे इंद्रजीत इंदी की पत्नी के हाथों शिकस्त मिली है। जबकि आशु के भाई नरेंद्र शर्मा की पत्नी लीना भी आम आदमी पार्टी के मनु जयरथ की पत्नी नंदिनी से चुनाव हार गई है।
उधर, अशोक पराशर की पत्नी भाजपा की पत्नी मीनू को भाजपा की पूर्व पार्षद पूनम रत्तड़ा से हार का सामना करना पड़ा है हालांकि पप्पी के भाई राकेश प्रैशर व भांजे प्रदीप शर्मा को जीत हासिल हुई है। इसे लेकर सत्ता के गलियारों में खूब चर्चा हो रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here