सिद्धू की सभा में विधायक कमालू को नहीं मिली बैठने की जगह, गर्माया विवाद

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की सभा में विधायक जगदेव सिंह कमालू को बैठने की जगह तक नहीं दी गई। आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले कमालू करीब डेढ़ मिनट में ही सभा छोड़कर वापस लौट गए। इस मसले को लेकर सियासत का बाजार गर्म हो गया है।

कृषि कानून के मसले पर बातचीत के लिए बुधवार को सिद्धू की तरफ से बुलाई सभा में जगदेव कमालू पहुंचे और कुछ देर खड़े रहे लेकिन हद तब हुई, जब पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागरा ने खाली कुर्सी पर कमालू को बैठने से मना कर दिया। दरअसल, जब कमालू सभा में पहुंचे तो खड़े होकर कुर्सी का इंतजार करने लगे। कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा ने अचानक अगली कुर्सी पर बैठकर अपनी कुर्सी खाली की लेकिन जैसे ही कमालू कुर्सी पर बैठने लगे तो उन्होंने हाथ के इशारे से कमालू को कुर्सी पर बैठने से मना कर दिया। नतीजा, कमालू डेढ़ मिनट के अंतराल में ही सभा से बैरंग लौट गए। 

उधर, इस मसले को लेकर पंजाब कांग्रेस में सियासत गर्मा गई है। कमालू को कुर्सी पर बैठने से मना किए जाने को लेकर कुछ कांग्रेसी विधायकों ने कड़ा ऐतराज जताया है। इन कांग्रेसी विधायकों का कहना है कि यह कांग्रेस से जुड़ने वाले विधायकों का अपमान है। शायद यह इसलिए भी किया गया है क्योंकि जगदेव सिंह कमालू ने आम आदमी पार्टी के विधायक सुखपाल खैहरा और पिरमल सिंह खालसा के साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के समक्ष कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया था। कैप्टन के करीबियों का कहना है कि उनकी अगुवाई होने के कारण ही सिद्धू के करीबी कुलजीत नागरा ने कमालू को कुर्सी पर बैठने नहीं दिया। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News