विधानसभा सेशन: श्री आनंदपुर साहिब को जिला बनाने के मुद्दे पर जानें क्या बोले नछत्तर पाल?

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 02:41 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब : श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन के दौरान, हर कोई श्री आनंदपुर साहिब को अलग जिला बनाने के लिए अपनी राय दे रहा है। इस मौके पर नवांशहर से बहुजन समाज पार्टी के MLA नछत्तर पाल ने कहा कि मैं पंजाब सरकार का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में 350वां  शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन महान शख्सियतों  ने अपनी शहादत दी है, उनके शहीदी समारोह और यादगारें मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पवित्र धरती श्री आनंदपुर साहिब को जिला बनाने के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसका हम स्वागत करते हैं। हालांकि, होशियारपुर, गढ़शंकर और बलाचौर के लोग इससे सहमत नहीं हैं।

इस मौके पर MLA नछत्तर पाल ने कहा कि वेनती है कि जैसे मायावती ने नवांशहर को शहीद भगत सिंह नगर बनाया, वैसे ही रोपड़ और रूपनगर जिलों का नाम श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर श्री आनंदपुर साहिब रखा जाए और इस मुद्दे पर सबको साथ लेकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने हमें जुल्म और अत्याचार के खिलाफ लड़ना सिखाया है। उन्होंने कहा कि चाहे पंजाब में चंडीगढ़ का मुद्दा हो, यूनिवर्सिटी का मुद्दा हो या जेल में बंद सिंहों की रिहाई का मुद्दा हो, हम सबको मिलकर लड़ना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News