AAP व अकाली दल का पावन नगरी में पूरी तरह हो चुका है सफाया: विधायक चीमा

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 08:10 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर): सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में शिरोमणि अकाली दल व आम आदमी पार्टी का पूरी तरह सफाया हो चुका है। पिछले विधानसभा चुनाव में पंजाब में हाउवा बनकर आई आम आदमी पार्टी अब खेरू खेरू हो चुकी है। इन शब्दों का प्रगटावा विधायक नवतेज सिंह चीमा ने मार्केट कमेटी दफ्तर में करवाए गए समारोह के दौरान किया है। 

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व आहलूवालिया परिवार के साथ संबंध रखने वाले सुखचैन सिंह वासी गांव पस्सन कदीम जो कि हमेशा के लिए आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस पार्टी का दामन पकड़ लिया है। इस मौके पर विधायक नवतेज सिंह चीमा ने कहा कि कैप्टन सरकार की नीतियों से खुश होकर यह जुझारू वर्कर आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में इनको पूरा मान सत्कार दिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने सुखचैन सिंह को सिरोपा भेट कर सम्मानित करके कांग्रेस पार्टी में शामिल किया।

इस मौके पर सुखचैन सिंह ने कहा कि हमने जिस नेता के कहने पर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। वह तो खुद ही दलबदलू निकला। उन्होंने कहा कि मुझे कैप्टन सरकार व विधायक नवतेज सिंह चीमा की तरफ से गांव में करवाए जा रहे विकास कार्य बहुत पसंद आए। इसलिए मैं आम आदमी पार्टी को अलविदा कह कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूं। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन परविंदर सिंह पप्पा, ब्लाक समति मेबर हर चरण सिंह बगा, संदीप कलसी, पाला सिंह सांगरा व अन्य उपस्थित थे।

Mohit