Breaking : हिरासत में लेते ही MLA पठानमाजरा फरार, चली गोलियां
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 12:00 PM (IST)

पटियाला (सुखदेव सिंह मान) : पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पटियाला के सनौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए है। पठानमाजरा को पंजाब पुलिस ने आज सुबह ही हरियाणा से गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार, वह पठानमाजरा पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
यह घटना उस समय हुई जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर स्थानीय थाने ले जा रही थी, इसी दौरान पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भी पता चला है कि जब पुलिसकर्मी गाड़ी में सवार हो रहे थे, तब आरोपी मौके से फरार हो गए। विधायक और उनके साथी एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर लेकर भागे, लेकिन पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया, जबकि विधायक पठानमाजरा स्कॉर्पियो में फरार हो गए।
आज सुबह हुई गिरफ्तारी
गौरतलब है कि आज सुबह पंजाब पुलिस ने पटियाला के सनौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी एक पुराने बलात्कार के मामले में की गई है। इससे पहले, पठानमाजरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि पुलिस ने उनके खिलाफ एक पुराने मामले में बलात्कार का मामला दर्ज किया है। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की थी कि वे उनके समर्थन में एस.एस.पी. और डी.सी. कार्यालयों का घेराव करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here