विधायक पठानमाजरा की बढ़ी मुसिबतें, चुनाव आयोग के पास पहुंचा यह मामला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 06:29 PM (IST)

पटियाला: सनौर के आम आदमी पार्टी विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की मुसिबतें थमने का नाम नहीं ले रही। अब उनकी दूसरी पत्नी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा दी है। पठानमाजरा की दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने शिकायत दी है कि विधायनसभा चुनाव के नजदीक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने उनसे शादी की थी लेकिन चुनाव आयोग में दिए हल्फनामे में नाम पहली पत्नी का था। इसका विरोध किया था लेकिन विधायक पठानमाजरा ने कहा सब ठीक हो जाएगा।
विधायक की दूसरी पत्नी ने कहा कि उसकी जान को खतरा है उसे सुरक्षा भी मिली हुई है लेकिन फिर भी डर लगता है क्योकि विधायक का पुलिस के साथ उठना- बैठना है। दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि चुनाव आयोग कोई निर्णय करेगा।
आपको बता दें हरमीत सिंह पठानमाजरा के खिलाफ उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाई कोर्ट ने मामले में सनौर विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा व पंजाब सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा था। यह भी बता दें पठानमाजरा की दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने आरोप लगाए थे कि झूठ बोलकर उनके साथ दूसरी शादी की है। उन्होंने विधायक पर शारीरिक और मानसिक शोषण का भी आरोप लगाए हुए हैं। पठानमाजरा के खिलाफ उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत ने थाना जीरकपुर में शिकायत भी दी थी। उनका आरोप था कि विधायक ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना उसके साथ दूसरी शादी की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here