विधायक राजा वडिंग व साले पर करोड़ों का मिट्टी का तेल खुर्द-बुर्द करने का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 03:23 PM (IST)

गिद्दड़बाहा(स.ह.): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों में लंगर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजे मिट्टी के तेल में 96 हजार लीटर का गबन करने के आरोप शिरोमणि अकाली दल के मुख्य सेवादार हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों ने कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, उनके साले डम्पी विनायक व डी.एफ.एस.ओ. दिवान चंद पर लगाए हैं। डिम्पी ढिल्लों ने बताया कि केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को 61 लाख 92 हजार लीटर मिट्टी का तेल भेजा था, जिसमें से पंजाब सरकार ने लगभग 96 हजार लीटर मिट्टी का तेल जिले की संस्थाओं को 38 रुपए प्रति लीटर देने को कहा था, परंतु विधायक राजा वडिंग के साले ने डी.एफ.एस.ओ. से मिलकर यह तेल एक कंपनी को 60 रुपए प्रति लीटर बेच दिया और जिन 29 नामों को तेल की सेल दिखाई गई है, उनमें 9 धार्मिक संस्स्थाएं गिद्दड़बाहा की हैं, जिन्हें तेल कागजों में दिया दिखाया गया है।  

उन्होंने फूड सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु से मामले की जांच करवा आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। ढिल्लों ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने घोटाले की जांच न करवाई तो शिअद हाईकोर्ट जाएगा। इस संबंध में डी.एफ.एस.सी. दीवान चंद ने कहा कि उक्त फ्री सेल का मिट्टी का तेल था, जिस पर सरकार की कोई सबसिडी नहीं। इस संबंध में कोई परमिट नहीं जारी किया गया। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा उनसे डीलरों की लिस्ट मांगी गई थी जो दी गई और डिम्पी ढिल्लों द्वारा लगाए आरोप बिल्कुल गलत हैं। वहीं इस संबंध में हलका विधायक राजा वङ्क्षडग़ से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News