लुधियाना: जूते पहनकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधायक पांडे

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 04:22 PM (IST)

लुधियाना: जगराओं पुल पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा पर सुबह से ही आम लोग और राजनीतिक पार्टियों के नेता फूल भेंट करके श्रद्धांजलियां दे रहे हैं। इस दौरान विधायक राकेश पांडे भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। 

सभी लोग जूते उतार कर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे थे लेकिन राकेश पांडे मर्यादा भूल कर अपने जूते पहन कर ही फूल भेंट करते नजर आए। जब इस बारे उनसे पूछा गया  तो उन्होंने कहा कि वह ख़ुद शहीद परिवार से संबंध रखते हैं, इसलिए उन्होंने कोई गलती नहीं की है। 

नेता भूले भगत सिंह की पार्टी का नाम
'भगत सिंह तेरी सोच पर, पैहरा देंगे ठोक कर' जैसे नारे अक्सर सुनने को मिलते हैं लेकिन जब राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से यह सवाल पूछा गया कि भगत सिंह की तरफ से कौन सी पार्टी बनाई गई थी तो इस बारे कोई भी जवाब नहीं दे सका। यहां तक कि सांसद रवनीत बिट्टू, विधायक राकेश पांडे भी इस सवाल का जवाब नहीं दे सके। आखिर में जब शहीद भगत सिंह के परिवार के साथ'पंजाब केसरी'की टीम ने मुलाकात की तो उनके रिश्ते में लगते भांजे जगमोहन सिंह ने शहीद भगत सिंह की पार्टी और उनकी फिलॉसफी के बारे  जागरूक  कराया। 
 

Vatika