MLA Raman Arora भ्रष्टाचार मामला, खासमखास लोगों से हो रही पूछताछ
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 10:25 AM (IST)

जालंधर (महेश): 3 दिन का पुलिस रिमांड पर चल रहे जालंधर सैंट्रल विधानसभा हलके के आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को थाना जालंधर कैंट में रखा गया है और उनके इर्द-गिर्द रहने वालों को पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। ए.एस.पी. जालंधर सैंट्रल अमनदीप सिंह तथा एस.एच.ओ. रामा मंडी मनजिंदर सिंह द्वारा आतिश अरोड़ा नामक व्यक्ति को बुलाकर उससे करीब 2 घंटे पूछताछ की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक आतिश अरोड़ा व उसके भाई गौरव अरोड़ा को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था। आतिश अरोड़ा तो पहुंच गया लेकिन गौरव अरोड़ा नहीं आया, जिसके बारे में आतिश ने पुलिस से कहा कि गौरव अरोड़ा विदेश गया हुआ है। आतिश से की गई लम्बी पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ कोई नया सुराग नहीं लगा है। उसने कहा कि उनका रमन अरोड़ा के साथ कभी कोई ज्यादा तालमेल नहीं रहा जबकि पुलिस को सूचना मिली था कि यह दोनों भाई रमन अरोड़ा के साथ ही उसकी गाड़ी में हुआ करते थे लेकिन उसने ऐसी कोई भी बात होने से इंकार किया।
इसके अलावा पुलिस ने रमन अरोड़ा की हिमाचल प्रदेश में चर्चा में आई संपत्ति को लेकर भी पूछताछ की, जिस पर रमन ने पुलिस से कहा कि हिमाचल में न ही उसकी कोई संपत्ति है और न ही कोई रिश्तेदार वहां रहता है। पुलिस के मुताबिक रमन अरोड़ा पुलिस को पूछताछ में पूरा सहयोग नहीं कर रहा है।
थाना प्रमुख ने कहा कि रमन अरोड़ा के खिलाफ डरा-धमका कर जबरन हर महीने पैसे वसूल करने संबंधी केस दर्ज करवाने वाले ठेकेदार रमेश कुमार पुत्र जनक दास की ट्रक पार्किंग वाली जगह के ऑनर गुरचरण सिंह चन्नी से उनकी जगह को लेकर उनके पास मौजूद दस्तावेज भी चैक किए गए हैं। चन्नी ने पुलिस से कहा कि उन्होंने ठेकेदार रमेश कुमार को किराए पर अपनी जगह पार्किंग के लिए दी थी, लेकिन जनवरी महीने में खाली करवा ली थी। एस.एच.ओ. मनजिंदर सिंह ने कहा है कि रमन अरोड़ा के खास माने जाते लोगों को बार-बार पूछताछ में शामिल किया जा रहा है ताकि कोई नया सुराग पुलिस के हाथ लग सके।
उन्होंने कहा कि रमन अरोड़ा को किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि उसे मिलने के लिए जिसके पास कोर्ट के आर्डर होंगे, सिर्फ उसी को ही मिलने दिया जाएगा। हालांकि रमन अरोड़ा के परिवारिक सदस्य उसे मिलने की काफी कोशिशें कर रहे हैं। पुलिस ने वीरवार शाम को भी रमन अरोड़ा का सिविल अस्पताल से रूटीन मेडिकल करवाया, जिसमें उसे किसी भी तरह कोई स्वास्थ्य तकलीफ सामने नहीं आई है। पता चला है कि शुक्रवार को पुलिस द्वारा कुछ और नए लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here