MLA Raman Arora को आज फिर कोर्ट में किया जाएगा पेश, डर के साय में ये लोग
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 11:01 AM (IST)

जालंधर (महेश) : थाना जालंधर कैंट की हिरासत में रखे गए आम आदमी पार्टी के जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा का शुक्रवार को 3 दिन का पुलिस रिमांड खत्म हो गया है, जिसके चलते शनिवार को सुबह उन्हें दोबारा माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इस बात की जानकारी थाना रामा मंडी के एस.एच.ओ. मनजिंदर सिंह ने दी है।
जानकारी के मुताबिक वीरवार शाम को विधायक रमन अरोड़ा के वकील मुख्तियार मोहम्मद ने माननीय अदालत से मंजूरी लेकर विधायक से मुलाकात की थी जो कि 20 मिंट की थी। इसके अलावा शुक्रवार को पुलिस ने आतिश अरोड़ा के भाई गौरव अरोड़ा जो कि पहले विदेश गया हुआ था, को पूछताछ के लिए बुलाया था जबकि आतिश अरोड़ा को भी दोबारा पूछताछ में शामिल किया गया था लेकिन दोनों द्वारा पुलिस के समक्ष रमन अरोड़ा के बारे में कोई खुलासा नहीं किया था।
उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि वह काफी समय से उसके सम्पर्क में नहीं थे। इसके अलावा पुलिस द्वारा रमन अरोड़ा के कई करीबियों से भी पूछताछ की गई है लेकिन उनके बारे में पुलिस अधिकारियों ने कोई पुष्टि नहीं की है। पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हर रोज बुलाए जा रहे लोगों को लेकर हर किसी के मन में पुलिस का डर बना हुआ है कि उन्हें भी पुलिस नोटिस भेजकर कभी भी बुला सकती है।
रमन अरोड़ा द्वारा जालंधर से बाहर पंजाब के अन्य शहरों तथा दूसरे राज्यों में बनाई गई अवैध प्रापर्टी को लेकर भी पूछताछ की गई लेकिन उसने इसमें पुलिस को कोई खास सहयोग नहीं दिया। पुलिस ने आज शाम को फिर रमन अरोड़ा का मेडिकल चैकअप सिविल अस्पताल से करवाया और सभी उसके सभी टैस्ट सही पाए गए। पुलिस को शनिवार को रमन अरोड़ा का और पुलिस रिमांड मांग सकती है क्योंकि अभी तक तो 3 बार के पुलिस रिमांड के दौरान कोई खास सबूत रमन अरोड़ा के खिलाफ जुटा नहीं पाई है, जिसे लेकर पुलिस का यही कहना है कि अरोड़ा द्वारा पूछताछ में सहयोग नहीं किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here