विधायक रमिंदर आवला के जन्मदिन पर समर्थकों ने हरियाली का लिया अहद

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 06:46 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया, टीनू, सुमित): विधायक रमिंदर आवला जहां आम लोगों की सहायता तथा जन समस्याओं के समाधान में पहल कदमी के साथ कार्य करने में जाने जाते हैं और वहीं उनके जनमदिन पर संदेश के तौर पर सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों तथा शहर में पार्टी समर्थकों तथा आम लोगों ने करीब एक लाख पौधे लगाए और हरियाली लाने का अहद लिया। हालांकि पंजाब में ऐसी पहली बार हुआ कि इतनी बड़ी संख्या में संमर्थकों ने मिलकर पौदे लगाए हों। इसके साथ गांवों तथा शहर के विभिन्न स्थानों पर बड़े बड़े फ्लैक्स भी लगवाए। इसके इलावा विभिन्न गावों में समर्थकों ने कुछ प्रोग्राम भी रखे। लेकिन विधायक रमिंदर आवला ने घर में ही रहकर समर्थकों तथा आम लोगों द्वारा पौदे लगाने पर आभार व्यक्त किया। 

विधायक के जन्मदिन पर ही सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़के जलालाबाद के चेयरमैन हरीश सेतिया, प्रिंसीपल सुभाष सिंह, अनू वर्मा, अमित धमीजा, परमिंदर बेदी, अरूण कुमार, कविता राणी, सीमा ठकराल, सिमरप्रीतकौर, सलमा, सुमन, अंजू बाला, सुरेनद््र सिंह सेवादार, जुगवीर सिह, सुरेन्द्र सिंह, साहिल कुमार व अन्यों ने मिलकर पौदे लगाए और वहीं विधायक आवला को तस्वीर भी भेंट की। इसके इलावा यूथ कांग्रेस द्वारा खूनदान कैंप लगाया गया और इस कैंप दौरान जतिन आवला विशेष तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर राज बख्श कंबोज, परमिंदर दीपू व अन्यों ने मिलकर 25 यूनिट ब्लड दान किया। इसके इलावा शहर के शहीद ऊधम सिंह पार्क व अन्य कई स्थानों पर समर्थकों द्वारा बूटे लगाए गए। 

इस अवसर पर दर्शन वाट्स, राज बख्श कंबोज, जरनैल सिंह मुखीजा, जरनैल सिंह मुखीजा, शाम सुन्दर मैनी, परवनीत अरोड़ा, अनु वर्मा, अशीष दूमड़ा, रमेश बगोरिया, विक्की धवन, बिट्टी सेतिया, राजू अहूजा, कशमीर बहल, पप्पू कपूर, प्रेम कंबोज, जोगिंदर छाबड़ा, रजिंदर परूथी, हरभजन दर्गन, जगननाथ, प्रीत कालड़ा आदि मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक आवला ने अपना संदेश देते हुए कहा कि पार्यावरण की सुरक्षा जरूरी है और हमें अपने चौगिरदे को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौदे लगाने चाहिए। इसके इलावा लोगों को अपने तथा बच्चों के जन्म दिन व अन्य अवसरों पर पौदे लगाने चाहिए तांकि हम इस क्षेत्र को हरा भरा बना सकें। 

इसके इलावा विधायक आवला ने कोरोना महांमारी के चलते लोगों को संदेश दिया कि वे सुरक्षा का खास ख्याल रखें और अगर उन्हें कोई काम है तो फोन पर संपर्क करें और लोगों के काम पहल के आधार पर करवाए जाएंगे। 

Mohit