विधायक सिमरजीत बैंस को कनाडा से मिला धमकी भरा पत्र

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 10:50 PM (IST)

चंडीगढ़: लोक इंसाफ पार्टी (एलआईपी) के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने आज कहा कि उन्हें कनाडा से एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें उन्हें मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाना बंद करने या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। 

लुधियाना के आतम नगर से विधायक बैंस ने पंजाब के गृह सचिव को पत्र लिखकर इस संबंध में जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि यह पत्र कनाडा के सुर्रे से भेजा गया मालूम होता है। विधायक ने कहा कि पत्र में उनसे पंजाब के मादक पदार्थ के माफिया और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान रोकने को या ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। बैंस ने बताया कि उन्होंने यह धमकी भरा पत्र चंडीगढ़ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) को सौंप दिया है।  

Vaneet