MLA सुशील रिंकू सड़क हादसे में घायल, फॉर्च्यूनर के उड़ें परखच्चे (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 02:08 PM (IST)

जालंधर/नवांशहर (सोमनाथ, मनोरंजन कालिया):  जालंधर वैस्ट से कांग्रेस के विधायक सुशील कुमार रिंकू की फॉर्च्यूनर  गाड़ी व ट्रैक्टर /ट्राली के बीच नवांशहर के पास जाडला /दौलतपुर चौक में हुई सीधी टक्कर में विधायक सहित गाड़ी में सवार 3 लोग घायल हो गए। घायलों को नवांशहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,  जहां तीनों  खतरे से बाहर बताए जाते है। विधायक सुशील कुमार रिंकू को अंदरुनी गहरी चोटे आई है, जबकि ड्राईवर व गनमैन  गंभीर रुप से घायल है। ट्रैक्टर / ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। 

घायल  विधायक सुशील कुमार रिंकू ने  बताया कि  वह जालंधर से चंडीगढ़ को अपनी  प्राईवेट फॉर्च्यूनर  गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे । उनके साथ उनका ड्राईवर विक्की यादव, गनमैन कांस्टेबल बिक्रम व उनका कुक अक्षय सवार थे। जैसे ही वह नवांशहर के पास जाडला दौलतपुर चौक पर पहुंचे तो लिंक रोड़ से एक ट्रेक्टर /ट्राली उनकी गाड़ी से आ भिड़ी । मामले के जांच अधिकारी जाडला चौकी के इंचार्ज एस.आई बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि टक्कर इतनी जबरद्स्त थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी के पखचड़े उड़ गए।

गाड़ी सवार विधायक सुशील रिंकू  , गनमैन बिक्रमजीत सिंह ,ड्राईवर विक्की यादव  घायल  हो गए, जिन्हे उपचार के लिए तुरंत नवांशहर के आई.वी.वाई. अस्पताल में लाया गया। अस्पताल में उपचार कर रहे डाक्टरों ने बताया कि तीनो घायल खतरे से बाहर है। विधायक सुशील कुमार रिंकू की छाती ब्रेक लगने के कारण डैस्कबोड व सीट के बीच दब गई। जिस कारण उनका एक्सरे करके  फैक्चर के बारे में जानकारी ली जा रही है जबकि कांस्टेवल विक्रमजीत सिंह की आंख,  बाजु व टांग में गंभीर चोटे आई है। ड्राईवर विक्की यादव के कान व थाई  पर गहरी चोटे है।  घटना की सूचना मिलते ही  जिले के आला सिविल व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।  सब इंस्पैक्टर बिक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ट्रैक्टर ट्राली चालक को काबू कर जल्द ही कारवाई करेगी। 

Vatika