विधानसभा में विधायकों ने उठाई अफीम की खेती की मांग, जानें क्या बोले कृषि मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 03:10 PM (IST)

पंजाब डेस्क : विधानसभा सत्र में अफीम की खेती को लेकर एक बार फिर मांग उठी है। ये मांग आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने उठाई है। उनके द्वारा अफीम की खेती के बारे में पूछते ही स्पीकर संधवा ने कहा, 'वाह भी वाह... क्या बात है' और हंसने लगे। विधायक ने पंजाब में अफीम के ठेके खोलने की मांग की है। विधायक ने कहा कि सिंथेटिक नशे पंजाब की जवानी को खत्म कर रहे हैं। इसलिए रिवायती नशे से सिंथेटिक नशे पर शिकंजा कसा जा सकता है। बता दें समय-समय में नेता इसकी मांग कर चुके हैं। इस दौरान स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि जब समय मिले तो यह भी बताएं कि पंजाब में अफीम के ठेके होते थे और अब क्यों बंद कर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : CM मान का 'मिशन रोजगार', इन विभागों में उम्मीदवारों को बांटे नियुक्ति पत्र

इस दौरान स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां से सवाल पूछा गया कि क्या सरकार सिंथेटिक ड्रग्स को रोकने के लिए पंजाब में पोस्त की खेती पर विचार कर रही है या नहीं। यदि विचार रखती है, तो इसकी शुरुआत कब होने की संभावना है? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कृषि मंत्री गुरुमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि फिलहाल सरकार का कोई इस की खेत्री करने का इरादा नहीं है क्योंकि यह भी एक नशा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini