Mobile Banking के जरिए खाते से उड़ाए करोड़ों, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 06:19 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में धोखाधड़ी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन शातिर ठगों द्वारा नए-नए पैंतरे लगा ठगने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर से सामने आया हैं, जहां एक व्यक्ति का अकाउंट नंबर अटैच कर करोड़ों रुपए ठग लिए गए। मिली जानकारी के अनुसार, विर्क एनक्लेव निवासी सुदेश कुमार (56) से मोबाइल बैंकिंग के जरिए धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपए ठग लिए गए है। पीड़ित के एक्सिस बैंक के खाते से लुधियाना के व्यक्ति द्वारा 1.37 करोड़ ठगे गए है।

धोखाधड़ी में फंसने की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना डिवीजन नंबर-4 के कमिश्नरेट पुलिस को दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता सुदेश कुमार ने पुलिस को बताया कि 1 अगस्त से 5 अगस्त के बीच उसके एक्सिस बैंक के खाते से करीब 1.37 करोड़ रुपए निकाले गए है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक से स्टेटमेंट निकलवाई जहां उन्हें पता चला कि उनके खाते से किसी और व्यक्ति का नंबर अटैच है। पीड़ित ने बताया कि फोन नंबर लिंक होने से आरोपी को उनके खाते की सारी जानकारी मिल गई, जिसके बाद आरोपी ने मोबाइल बैंकिंग खोल ली तथा अलग-अलग खातों में करीब 1 करोड़ 37 लाख 15 हजार 310 रुपए ट्रांसफर कर लिए। शिकायतकर्ता के बयानों पर थाना पुलिस ने लुधियाना के रहने वाले गुरसेवक सिंह पर मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है, आरोपी की तलाश सिटी पुलिस की टीम द्वारा की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News