पंजाब में मोबाइल कंपनी का टावर खोलते समय बड़ा हादसा, कर्मचारी की दर्दनाक मौ/त
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 02:24 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_24_117093947accidentdeath.jpg)
रूपनगर : जिले के गांव घनौली में एक मोबाइल कंपनी का टावर खोलते समय हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदार के लिए काम करने वाले चार लोग एक निजी कंपनी का टावर खोल रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति अपनी सेफ्टी बैल्ट बांधने लगा। लेकिन, टावर में खराबी के कारण सेफ्टी बैल्ट का हुक नहीं लग पाया और टावर का प्लैटफॉर्म नीचे गिर गया। इसके साथ ही टावर खोल रहा व्यक्ति साने आलम उम्र 30 वर्ष निवासी मेरठ भी गिर गया और उसकी मौत हो गई।
उसके साथियों ने साने आलम को अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव को मुर्दाघर में रखवा दिया है। पता चला है कि उसके 2 बच्चों में से एक लड़की की मौत हो चुकी है तथा करीब 2 साल का एक लड़का है और वह घर में परिवार का एकमात्र कमाने वाला था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here