नहीं थम रहा सिलसिला, केंद्रीय जेल में मोबाइल फोन सहित बरामद हुआ अन्य सामान

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 02:57 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : केंद्रीय जेल फिरोजपुर के अधीक्षक गुरनाम लाल ने दावा किया है कि जेल के नियमों का उल्लंघन करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी और उनकी कोशिश होगी कि कैदी अच्छे लोगों की तरह जेल से निकलें। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने केन्द्रीय फिरोजपुर के अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया है, तब से जेल के अंदर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और जेल के आसपास के बाहरी क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस सतर्कता के चलते जेल प्रशासन पिछले कुछ समय से बाहर से फैंके जा रहे पैकेट पकड़ रहे हैं जिनमें से मोबाइल फोन और नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन की कोशिश है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह के हर आदेश को सख्ती से लागू किया जाए और जेलों में बंद कैदियों को अच्छा इंसान बनाने के हर संभव प्रयास किए जाएं।

जेल अधीक्षक गुरनाम लाल ने बताया कि उन्होंने स्वयं स्टाफ के साथ तलाशी ली और सहायक अधीक्षक कश्मीर चंद के नेतृत्व में जेल प्रशासन द्वारा लावारिस हालत में 7 और मोबाइल फोन, एडॉप्टर, डेटा केबल और 6 ग्राम अफीम जैसा सामान बरामद किया गया है, जिस पर कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी फिरोजपुर को पत्र भेजा है।

उधर, थाना सिटी फिरोजपुर के ए.एस.आई. अयूब मसीह ने कहा कि सहायक जेल अधीक्षक कश्मीर चंद ने पुलिस को जो लिखित पत्र लिखा है, उसमें कहा है कि जब उन्होंने कर्मचारियों को साथ लेकर ब्लाक नंबर 3 की औचक तलाशी ली तो वहां पर एक लिफाफा था जिसमें लगभग 6 ग्राम अफीम जैसा पदार्थ, 2 डेटा केबल, 2 एडेप्टर, 2 मोबाइल फोन सैमसंग बिना सिम कार्ड के, 2 मोबाइल फोन सैमसंग (बैटरी और एक सिम कार्ड के साथ), 1 मोबाइल फोन आईटेल कीपैड और 2 मोबाइल फोन टच स्क्रीन वीवो को लावारिस हालत में बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बरामदगी को लेकर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini