श्री हरमंदिर साहिब में बैन हो सकता है मोबाइल फोन

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 10:33 PM (IST)

चंडीगढ़ः अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यदि आगंतुक श्रद्धालु श्री हरमंदिर साहिब के अंदर ‘सेल्फी' लेना और ‘टिक टॉक' वीडियो बनाना जारी रखते हैं तो इसके परिसर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का विचार करना पड़ेगा। टिक टॉक एक लघु वीडियो मंच है जो भारत सहित विश्वभर में किशोर-किशोरियों में काफी लोकप्रिय है। इसके भारत में करीब 20 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। इसका मालिकाना हक चीन की बाइट डांस कंपनी के पास है। 

उन्होंने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सभी श्रद्धालु बगैर किसी बाधा के श्री हरमंदिर साहिब की यात्रा करें और हम इस तरह के प्रतिबंध (मोबाइल पर) लगाने के पक्षधर नहीं हैं लेकिन जिस तरह से टिक टॉक की घटनाएं सामने आ रही हैं, मुझे लगता है कि मोबाइल फोन साथ रखने पर (स्वर्ण मंदिर के अंदर) भविष्य में रोक लगाने पर विचार करना पड़ेगा।'' जत्थेदार ने इस बात का भी जिक्र किया कि कुछ श्रद्धालु परिसर में तस्वीरें लेने से रोके जाने पर सेवादारों से बहस करने लग जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही गंभीर समस्या है।'' जत्थेदार ने श्रद्धालुओं से इस तरह की हरकतों से बचने की सलाह दी है।

Mohit