केंद्रीय जेल जालंधर और कपूरथला में चैकिंग दौरान 2 हवालातियों से मिले मोबाइल फोन

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 10:46 AM (IST)

कपूरथला (भूषण/महाजन): केंद्रीय जेल जालंधर और कपूरथला में सी.आर.पी.एफ. और जेल पुलिस ने चैकिंग मुहिम दौरान 2 हवालातियों से मोबाइल फोन बरामद किए हैं। थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने दोनों हवालाती खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार ए.डी.जी.पी. जेल प्रवीण सिन्हा के आदेशों पर राज्य भर की जेलों में चल रही सर्च मुहिम के अंतर्गत केंद्रीय जेल जालंधर और कपूरथला के सुपरिंटेंडेंट गुरनाम लाल की निगरानी में सी.आर.पी.एफ. और जेल पुलिस ने अलग-अलग बैरकों में चैकिंग मुहिम चलाई थी जिस दौरान हवालाती मनप्रीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी गांव दारापुर, जिला गुरदासपुर और हवालाती राकेश कुमार उर्फ पप्पी पुत्र सतीश कुमार वासी संगत सिंह नगर, जालंधर से मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद मोबाइल फोन मुलजिम हवालाती तक कैसे पहुंचे इस सम्बन्धित जल्द ही मुलजिमों से पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर थाना कोतवाली लाया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila